नई दिल्ली, मई 26 -- लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार ने अपने जीवन में चार शादियां की थीं। उनकी पहली शादी रूमा देवी से हुई, जिनसे बेटे अमित कुमार हैं। इसके बाद सिंगर ने मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला से शादी की। फिर योगिता बाली और चौथी शादी उन्होंने एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर से की थी। अब हाल में उनके बेटे अमित कुमार ने अपने पिता की इन शादियों और सौतेली मां के साथ अपने रिश्ते पर बात की। सिंगर ने बताया कि वो मधुबाला को मम्मी बोलते थे। साथ सोते थे। मधुबाला को मम्मी कहते थे अमित कुमार विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में अमित कुमार से जब पूछा गया कि क्या वो अपने पिता और सौतेली मां मधुबाला के साथ रहे हैं। इसके जवाब में सिंगर ने कहा, "हां मैं रहता था। मैं सहज था। मैंने कभी किसी बात पर बड़बड़ाया नहीं। मैं उन्हें सिर्फ 'मम्मी' कहता था। वो एक-दो बार यहां भी आती थीं। ...