मोतिहारी, अगस्त 20 -- मधुबन,निसं। मधुबन में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान हटाए गए वोटरों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण में सबसे बड़ी बाधा महिलाओं के कागजात का नहीं मिलना बनी हुई है। इससे दस्तावेज अपलोड नहीं हो रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति लेने,दस्तावेज संग्रह करने व नाम जोड़ने का काम मधुबन में युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए हैं। ये बूथ स्तर पर भ्रमण कर दावा-आपत्ति का कागजात संग्रह तो कर रहे हैं। किंतु मानक दस्तावेज नहीं मिलने से कार्य निष्पादन की समस्या बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 1 जुलाई 1987 के बाद जन्म लेने वाली महिलाओं को अपने माता या पिता के 2003 के वोटर लिस्ट की छाया प्रति देना अनिवार्य है। वहीं 2 दिसम्बर 2004 के बाद जन्मे वोटरों को अपना व अपने माता ...