धनबाद, मई 20 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत मधुबन कोल वाशरी में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने पीएस-9 ऑपरेशन कंट्रोल रूम की दीवार तोड़कर महंगे पार्ट्स व स्क्रैप की चोरी कर ली। प्रबंधन के अनुसार चोरी हुई सामग्री की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए बताया गया है। इस संबंध में मधुबन वाशरी के उप प्रबंधक (कार्मिक) अजय सिंह यादव ने सोमवार को बाघमारा पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कारवाई करने का आग्रह किया है। उप प्रबंधक ने पुलिस को दिए गए लिखित शिकायत में बताया कि बीते रात अज्ञात लोगों द्वारा दिवाल तोड़कर एलीवेटरचैन एवं स्प्राकेट फ्लोर से भारी मात्रा में समान एवं चैन कन्वेयर का मोटर चोरी हुआ है। इस संबंध में सहायक फोरमैन द्वारा सोमवार को निरीक्षण के दौरान घटी घटना की जानकारी इंचार्ज को दी गई। वैसे प्रबंधन द्वारा चोरी गई ...