मऊ, जुलाई 16 -- मधुबन। तहसील सभागार में मंगलवार को पोखरियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी गई। 14 गांवों की 17 पोखरियों की बोली लगाई गई, इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले को आवंटित की गई। उपजिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में पोखरियों के 10 वर्षीय पट्टे पर नीलामी शुरू हुई। इसमें विकास खंड फतहपुर मंडाव और घोसी के 17 पोखरियों की नीलामी की गई। नामित निलामी अधिकारी तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि नीलामी में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए, जिसका बोली के आधार पर आवंटन किया गया। देवनाथपुर, पकड़ी, गजियापुर, धर्मपुर कसायर, कुंडा शरिफपुर, परवेजपुर, इनामीपुर, दरियाबाद खास सहित 14 गांव से 17 पोखरियों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई है। वहीं निलामी प्रक्रिया में हंगामे के बीच बोली लगाने वालों की लाइन लगी रही। पुरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न क...