दरभंगा, मार्च 3 -- कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में रविवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका उक्त गांव के शंकर मुखिया की 45 वर्षीया पत्नी रीना देवी थी। परिजन आनन-फानन में शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लेकर चले गए, लेकिन गुप्त सूचना पर श्मशान पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बाद में मृतका की मां व परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार रीना देवी ने कई निजी कंपनियों से लोन लिया था। लोन की राशि समय पर जमा नहीं करने से बैंक कर्मी उसे काफी परेशान कर रहे थे। रविवार को किसी बैंक की किश्त जमा करने का समय निर्धारित था, लेकिन रीना देवी से किश्त जमा करने के लिए राशि का इंतजाम नहीं हो सका। मृतका के भैंसुर राम कुमार मुखिया व पड़ो...