धनबाद, अगस्त 6 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। जल-जमीन की सुरक्षा एवं माई-माटी की रक्षा का ऐलान करते हुए मंगलवार को मधुबन व मोहनपुर मौजा के ग्रामीण रैयतों की पंचायत सचिवालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया बिरजू महतो ने की। बैठक में मुख्य रूप से मधुबन मौजा व मोहनपुर मौजा के रेयतों ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा एमडीओ मोड के तहत इन्दू कंपनी को कार्य आवंटित करने का विरोध किया गया। एकमत से बैठक के दौरान कंपनी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसी भी कीमत पर इन्दू कंपनी या किसी दूसरी आउटसोर्सिंग कंपनी को जमीन नहीं दिया जाएगा। कहा गया कि तय शर्तों के आधार पर बीसीसीएल प्रबंधन को जमीन लीज पर देने के लिए विचार किया जा सकता है। ग्रामीणों ने बैठक में हुए निर्णय से जुड़े लिखित आवेदन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भू-र...