मोतिहारी, अगस्त 19 -- मधुबन। मधुबन अंचल क्षेत्र में राजस्व महाअभियान को लेकर लोगों के दरवाजे पर राजस्व कर्मचारी पहुंचने लगे हैं। इनके साथ कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। जो लोगों की पहचान करवा रहे हैं। हालांकि इस अभियान को गति नहीं मिल सकी है। राजस्व कर्मचारी लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर आवेदन पत्र व जमाबंदी पंजी का वितरण कर रहे हैं। साथ ही लोगों को कई बिन्दुओं पर समझा रहे हैं। कुछ लोग बता रहे हैं कि जमाबंदी पंजी पर खाता नम्बर रकवा व खेसरा नम्बर नहीं पाया गया है। राजस्व कर्मी लोगों को आवेदन पत्र व पंजी पर इन सभी छूटी चीजों को भरकर 19 अगस्त से प्रत्येक पंचायतों में लगने वाले शिविर में जमा कराने की बात कह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...