मोतिहारी, मई 29 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन की 13 पंचायतों में से 10 पंचायतों के 14 जगहों पर खेल मैदान का नर्मिाण हो रहा है। किंतु कहीं भी नर्मिाण कार्य पूरा नहीं हुआ है। तालीमपुर,मधुबन दक्षिणी व भेलवा पंचायत में जमीन के अभाव में खेल मैदान का नर्मिाण नहीं हो रहा है। वहीं कोइलहरा पंचायत की मुखिया कृष्णा देवी के प्रतिनिधि शिव शंभू प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पंंचायत के भंवरूआ ग्राम में बन रहे खेल मैदान के रनिंग ट्रैक,बास्केटबॉल की पिच व बैडमिंटन की पिच को असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार क्षतग्रिस्त कर दिया जा रहा है। इससे खेल मैदान का नर्मिाण ठप पड़ गया है। टूटे ट्रैक व पिच को उसी अवस्था में छोड़कर इसकी शिकायत पीओ,थाना व जिला से की गयी है। पीओ नवीन कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोइलहरा पंचायत में टूटे ट्रैक व पिंच की पीआरएस से रिपोर्ट बनवाकर एसप...