धनबाद, मार्च 2 -- बाघमारा। मधुबन के डीजी प्लांट सबस्टेशन के समीप शुक्रवार को ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के बाद शनिवार को बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन हरकत में आया। इस मामले में ग्रामीणों के साथ बरोरा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में दो पक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में प्रबंधन के द्वारा आगामी दो तीन दिनों में एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाकर विद्युत बहाली कराने का आश्वासन दिया है। प्रबंधन ने कहा है कि फिलवक्त बरोरा क्षेत्र में एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। इसलिये दूसरे जगह से ट्रांसफार्मर मंगवाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों व स्थानीय लोगों को ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात प्रबंधन द्वारा कही गई। मौके पर गोपाल महतो, राजा घोष, कुलद...