मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मधुबन, निज संवाददाता। मधुबन में 12 दिनों के अंतराल पर गुरूवार की अहले सुबह हुई झमाझम वर्षा से खरीफ की खेती में जान आ गयी है। वहीं एनएच 104,आरसीडी व कई ग्रामीण सड़कों की हालत बदतर हो गयी है। कुछ सड़कों से आवागमन काफी कष्टदायक हो गया है। वर्षा से कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है। एनएच 104 पर भी कई जगहों पर पानी लगने से वाहनों व राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बदतर हालत पुराना बाजार,मधुबन-मनियापार सड़क,गांधी नगर से मेला बाजार व मलंग चौक जाने वाली सड़क,अशोक चौक से गांधी नगर,इंस्पेक्टर चौक,मधुबन सरैया रोड,ब्लॉक रोड जाने वाली सड़क की हो गयी है। गांधी नगर से गुजरने वाली सभी सड़कों पानी जमा हो गया है। मधुबन-मनियापार की सड़क पर कीचड़ व पानी जमा हो जाने से गंगापुर, मनियापार, बाजीतपुर, लोहरगांवा के लोग...