मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मधुबन। मधुबन से गुजरने वाली बागमती नदी की उपधारा में डूबने से शुक्रवार को एक वृद्ध की मौत हरदिया पुल के पास हो गयी है। मृतक विसुनपुरतारा कंसपकड़ी ग्राम का असलम डफाली(60)था। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वे स्थानीय बागमती नदी की उपधारा में स्नान करने गए थे। इस दौरान गांधी नगर ग्राम का एक युवक राकेश कुमार गहरे पानी में डूबने लगा है। जिसे वे बचाने का प्रयास करने लगे हैं। राकेश कुमार तो बच गए हैं किंतु असलम डफाली नदी में डूब गए हैं। जिसक शव को ग्रामीणों ने ढूंढ़कर निकाला है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक को तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। सभी पुत्र अलग अलग रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...