मोतिहारी, जून 4 -- मधुबन,निसं। ग्रीष्मावकाश के समय वद्यिालयों में समर कैंप का आयोजन करना है। किंतु मधुबन के किसी भी वद्यिालय में समर कैंप का आयोजन नहीं हो रहा है। वद्यिालयों के प्रधान के अनुसार किसी भी वद्यिालय से कक्षा 5 व 6 के वद्यिार्थियों के गणित के उलझनों को दूर करने के लिए किसी भी शक्षिा सेवक,तालीमी मरकज,जीविका दीदी व बिहार विकास कौशल से जुड़े युवाओं द्वारा अनुमति नहीं ली गयी है। इससे कहीं भी समर कैंप का आयोजन नहीं हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इसका आयोजन घनी बस्ती में भी कराना है। जिसका कही नामोनिशान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...