मोतिहारी, मई 5 -- मधुबन,निसं। मधुबन में सोमवार को करीब दो़ घंटे अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक बजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा इस भीषण गर्मी में लोग हाथ के पंखे का सहारा लेकर गर्मी से निजात पाने का प्रयास करते रहे। लगन का मौसम होने से दुकानदारों सहित ग्राहक पसीने से तर बतर होकर सामानों की खरीदारी व बक्रिी किए। वद्यिुत विभाग के जेई संजय कुमार ने बताया कि मेहसी-चकिया के बीच 33 हजार केवीए के जंफर में फॉल्ट आ गया था। जंफर के नजदीक से चिंगारी निकल रही थी। तार टूटकर गिरने की संभावना को देखते हुए बिजली आपूर्ति ठप कर जंफर को बदला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...