मोतिहारी, मार्च 6 -- मधुबन। मधुबन थाने के कृष्णानगर गांव पश्चिम सरेह में लगे कृषि फीडर के कई पोलों के तार को चोरों ने काट कर चोरी कर ली है। घटना मंगलवार की रात की है। सूचना मिलने पर मधुबन के विद्युत विभाग के जेई संजय कुमार ने बुधवार को स्थल का निरीक्षण किया। बताया कि चोरों द्वारा 25-30 पोलों के तार को काटा गया है। पोलों से काटे गए तार कुछ क्षेत्र फेनहारा प्रखंड के अधीन है। कुछ क्षैत्र मधुबन के अधीन है। जिसकी जांच गुरुवार को की जाएगी। जांच के बाद मधुबन थाने को आवेदन दिया जाएगा। चोरों के इस हैरतअंगेज कारनामे से किसान हतप्रभ हैं। बताया जाता है कि बुधवार को किसान जब अपनी रबी की फसल की देखभाल करने खेत में गए तो देखा कि कई पोलों से तार गायब है। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के जेई को दी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले ...