मोतिहारी, सितम्बर 11 -- मधुबन।,निसं। मधुबन प्रखंड के जितौरा पहाड़ी चौक पर सेंट्रल बैंक इंडिया के बिजनेस कॉरिसपोंडेंट पॉइंट(बीसी मैक्स) व एटीएम का उद्घाटन विधायक राणा रंधीर सिंह ने किया। बीसी मैक्स के आरएम रंधीर कुमार व शाखा प्रबंधक मो.आजम ने बताया कि इस पॉइंट के खुल जाने से ग्रामीण स्तर पर लोगों को वित्तीय लेन-देन में काफी सहायता मिलेगी। लोग इस पॉइंट से खाता व एटीएम के माध्यम से रूपए की सहज ढंग से जमा निकासी करेंगे। एटीएम कार्ड भी सुविधाजनक ढंग से लोगों को मिल जाएगा। इस पॉइंट पर एटीएम मशीन भी लगा दिया गया है। बैंक के इस पॉइंट से लोगों को सभी तरह की सेवाएं मिलेगी। खाता खोलने के साथ एटीएम मिल जाएगा व उससे आप जमा निकासी भी तुरंत शुरू कर देंगे। चेक बुक के लिए आवेदन भी लिया जाएगा। इस पाइंट के खुल जाने से ग्रामीण स्तर पर लोगों को वित्तीय लेन-देन...