मोतिहारी, नवम्बर 23 -- मधुबन। मधुबन प्रखंड की पंचायतों में बने कचरा प्रोसेसिंग यूनिट सिर्फ दिखावा के रह गए हैं। इस प्रखंड की 13 पंचायतों में से 12 पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई (कचरा प्रोसेसिंग यूनिट) तैयार है। महज मधुबन दक्षिणी पंचायत में इसका निर्माण नहीं हुआ है। किसी भी कचरा प्रोसेसिंग यूनिट से जैविक खाद का निर्माण नहीं हो रहा है। एक-दो पंचायतों में जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभिक स्तर पर शुरू की गयी। किंतु कार्य आगे नहीं बढ़ सका। कचरा प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण पर लाखों रूपए खर्च हो चुके हैं। किंतु जनहित में वह सार्थक साबित नहीं हो रहा है। वहीं मानदेय का भुगतान नहीं होने से इस कार्य में लगे कर्मियों में उदासीनता है। कई पंचायतों में कचरा का ढेर कचरा प्रसंस्करण इकाई के ईद-गिर्द फैला हुआ है। जिसके कारण लोगों को कई तरह की परे...