मोतिहारी, मई 25 -- मधुबन। मधुबन में कई जगहों पर सड़कों के किनारे व सरकारी भूमि पर अतक्रिमण का दबाव है। प्रत्येक मुख्य स्थलों पर गुमटी, सब्जी की दुकानें, फल, मांस-मछली, ठेला पर भूजा की दुकानें सजी हुई हैं। इससे सड़क पर अतक्रिमण का दबाव बढ़ गया है। सड़कों पर अतक्रिमण का दबाव बढ़ने से आवागमन में वाहनों सहित आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बताया जाता है कि मधुबन के मलंग चौक, भेलवा, हरदिया पुल, कृष्णानगर पुल, बाजीतपुर, गड़हिया, एनएच 104 के किनारे कई तरह की दुकानें सजा दी गयी है। कुछ दुकानें स्थायी रूप से सज चुकी है तो कुछ अस्थायी रूप से सजती है। कुछ बाजारों में जगह की कमी होने से सब्जियों के उत्पादक सड़कों के किनारे सब्जियों को रखकर बेचते हैं। बाजारों के स्थायी दुकानदारों द्वारा नर्धिारित जगह से अधिक जगह घेर लिए जाने से देहातों से आने वाली सब्जी क...