मोतिहारी, फरवरी 12 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन में कई जगहों पर सड़कों के किनारे फुटपाथ पर कई तरह की दुकानें सजती हैं। इससे सड़क पर अतिक्रमण का दबाव बढ़ जाता है। सड़कों, फटपाथों व बाजारों को अतिक्रमित कर दुकानें सजाने से आवागमन में वाहनों सहित आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताया जाता है कि मधुबन के मलंग चौक, इंस्पेक्टर चौक, भेलवा, हरदिया पुल, कृष्णानगर पुल, बाजीतपुर, गड़हिया आदि जगहों पर फुटपाथ पर विभिन्न प्रकार की दुकानें सजती हैं। ये दुकानदार बाजारों को छोड़कर अपने सामानों की अधिक बिक्री करने के लिए फुटपाथ पर ही दुकान लगा देते हैं। कुछ उपयोग में आने वाली मौसमी सामाग्री की भी दुकानें समय-समय पर सड़कों के किनारे यत्र-तत्र लग जाती है। इससे कभी-कभार दुर्घटनाएं भी हो जाती है। साथ ही सुलभ आवागमन प्रभावित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...