मोतिहारी, जनवरी 29 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन बीआरसी में बुधवार को पोस्ट बेस्ट लर्निंग प्रोग्राम एमआईपी 2.8 की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में मधुबन के सभी 41 मध्य विद्यालयों के गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम के लिए मास्टर ट्रेनर आशुतोष कुमार रंजन द्वारा गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों को कई तरह का दिशा निर्देश दिया गया। बताया कि पीबीएल एमआईपी 0.7 में मधुबन प्रखंड जिला में प्रथम स्थान पर रहा है। फरवरी माह से एमआईपी 0.8 शुरू हो रहा है। इसे 15 फरवरी तक हर हाल में पूरा कर लेना है। बैठक में बीपीएम सुमित कुमार,मास्टर ट्रेनर आशुतोष कुमार रंजन,सुनील कुमार ठाकुर व सोनाली कुमारी द्वारा इस कार्य को ससमय पूरा करने के लिए कई टिप्स दिए गए। साथ ऑनलाइन रिपोर्ट करने में होने वाली परेशानियों को दूर करने का तरीका भी बताया या...