गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 9 -- गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। जीडीए ने यहां से हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कर दिया है। आवंटी अब आसानी से नक्शा पास कराकर अपने मकान बना सकेंगे। इससे बी पॉकेट के करीब ढाई हजार आवंटियों को फायदा होगा। जीडीए ने वर्ष 2004 में मधुबन बापूधाम योजना लॉन्च की थी। फिर पॉकेटवार लेआउट तैयार किया और वर्ष 2011 से 2015 तक में विभिन्न पॉकेट में प्लॉट की योजनाएं निकालीं। हालांकि, योजना के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद से योजना काफी देरी से शुरू हुई है। अब जीडीए पूरी योजना को विकसित करने में जुटा है। यहां जमीन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। ऐसे में आवंटियों को ये प्लॉट आवंटित तो कर दिए, लेकिन हाईटेंशन लाइन गुजरने के कारण आवंटी यहां मकान नहीं बना सके। इस हाईटेंशन लाइन क...