गाजियाबाद, जनवरी 15 -- मधुबन बापूधाम आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) और अंडरपास का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसे रेलवे और सेतु निगम तैयार कर रहे हैं। जीडीए का दावा है कि इनका निर्माण चार महीने में पूरा कर दिया जाएगा, जिसके बाद इन पर वाहन दौड़ सकेंगे। दिल्ली मेरठ मार्ग से हापुड़ रोड की बेहतर कनेक्टिविटी होगी। जीडीए मधुबन बापूधाम में आरओबी और अंडरपास बना रहा है। आरओबी का निर्माण सेतु निगम और रेलवे कर रहे हैं। जबकि अंडर पास को रेलवे बना रहा है। सेतु निगम ने रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ आरओबी बनाकर तैयार किया है। वह अपने हिस्से का 85 फीसदी निर्माण कर चुका है। वहीं, रेलवे भी तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है। अधिकारी बताते हैं कि रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ पिलर बनाने का काम अंतिम चरण में है। पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं। वहीं, अन्य पिलर बनाने का काम भी शुरू ह...