दुमका, फरवरी 21 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। मधुबन प्रीमियर लीग सीजन 2 में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला पथराकुंडी लायंस और आशिकी इलेवन स्टार के बीच हुआ। आशिकी इलेवन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। जवाबी पारी में पथराकुंडी लायंस ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए और मुकाबला हार गए। आशिकी इलेवन स्टार के ऑलराउंडर इमाम खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिन्होंने 64 रन बनाए और 1 विकेट झटके। दूसरा मुकाबला साद इलेवन और रॉयल स्टाइकर्स के बीच हुआ। रॉयल स्टाइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाबी पारी में साद इलेवन ने 4 विकेट के नुकसान पर 6.5 ओवर में ही लक्ष्य को भेद दिया और जीत हासिल कर ली। साद इलेवन के खिलाड़ी नयन को मैन ऑफ द मैच का पु...