मोतिहारी, जून 13 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन पुलिस ने कौड़िया मोर गांव में छापेमारी कर 57 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। सभी शराब की बोतलें एक सरकारी स्कूल के पीछे छिपा कर रखी गयी थी। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीच मौआर व एसआई ब्रज भूषण सिंह ने बताया कि 375 एमएल की 138 बोतल व 750 एमएल की 7 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। मामले में तीन शराब कारोबारियों को चन्हिति कर एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं पुलिस ने मेडिकल जांच के क्रम में पुलिस अभिरक्षा से फरार बहुआरा भान ग्राम के छोटू कुमार को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...