मोतिहारी, मई 31 -- मधुबन,निसं। मधुबन पुलिस ने विभन्नि जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर 397.97 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब कारोबारियों बंजरिया ग्राम के अभय राय व जितौरा ग्राम के बिगु राय को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि अभय राय के घर से 55.6 लीटर,दुलमा ग्राम के रामाकांत राय के घर से 3.75 लीटर,बिगु राय के घर से 230.16 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। मामले में जितौरा ग्राम के रामा राय पर भी केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...