गिरडीह, दिसम्बर 29 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन अनुआइयों का आस्था का केंद्र सम्मेदशिखर पारसनाथ मधुबन नववर्ष के स्वागत के लिए सज धजकर तैयार है। नववर्ष के उपलक्ष्य में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है। साधु संतों के सानिध्य में पूजा विधान व भक्ति भावना का दौर चल रहा है। आचार्य विमल सागर समाधि स्थल में तीन दिवसीय विमल स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया है। आचार्य श्री के समाधि में ऊर्ध्व रोहन महोत्सव में भारी संख्या में श्रधालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर जी में नववर्ष के स्वागत में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची है। सम्मेदशिखर मधुबन के विभिन्न मंदिरों में पूजा आराधना व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर मधुबन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मधुबन के मंदिरों को झ...