महाराजगंज, अप्रैल 19 -- नौतनवां, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के मधुबन नगर में गुरुवार की रात छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर नगदी सहित लाखों रुपए का जेवर व बर्तन लेकर चंपत हो गए। शुक्रवार की सुबह नींद से जागे परिजन कमरे में बिखरा सामान व आलमारी का ताला टूटा देख अवाक हो गए। पुलिस को चोरी की सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जांच-पड़ताल किया। मोहल्ले में चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं। मधुबन नगर निवासी हरिश्चंद वर्मा के परिवार के कुछ सदस्य किसी शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर केवल हरिश्चंद्र व उनकी बेटी मौजूद थी। गुरूवार की देर शाम खाना खाकर पिता-पुत्री भोजन के बाद कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह सोकर उठने के बाद बगल के कमरे का दरवाजा खुला व सामान बिखरा देख सन्न रह गए। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर कमरों को खंगाला था...