मऊ, अगस्त 26 -- मधुबन। थाने पर वर्षों से खड़ी लावारिस वाहनों का 30 अगस्त को नीलामी की जाएगी। इस आशय की जानकारी एसडीएम राजेश अग्रवाल ने दिया। बता दे कि आपराधिक गतिविधियों में बरामद और लावारिस 80 वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा पूर्व में कार्रवाई करते हुए थाने में वर्षो से रखे वाहन जर्जर हो रहे है। इसे छुड़ाने के लिए किसी ने पहल नहीं किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने खड़े वाहनों के नीलामी के लिए परिवहन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया था। इसके बाद एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल के निर्देश के बाद 30 अगस्त को समय निर्धारित की गई है। इस संबंध में एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया 10 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इच्छुक लोग इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। किसी साइबर ठग या दलाल ...