मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मीनापुर हिन्दुस्तान संवाददाता मधुबनी गोलीकांड में पुलिस ने दूसरे पक्ष के बयान पर एक और एफआईआर दर्ज की है। इसमें चकजमाल निवासी मो. जाकिर उर्फ मलिंगा, खेमाईपट्टी के मो. वसीम, चकजमाल के मनीष कुमार, मुन्ना कुमार और विशुनपुर निवासी राजीव कुमार को नामजद किया गया है। आरोपित विरेंद्र की पत्नी पूर्व मुखिया पूनम देवी ने पुलिस को बताया कि चकजमाल निवासी मो. जाकिर उर्फ मलिंगा पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर सुअर फार्म बंद करने की धमकी दे रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि मलिंगा अपने चार साथियों के साथ सुअर फार्म पर जान मारने की नीयत से पति पर गोली चलाई। घटना के बाद मनीष और मुन्ना थार गाड़ी से भाग गया, जबकि तीन लोग दक्षिण की ओर पैदल ही भाग गए। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर र...