गिरडीह, सितम्बर 7 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। आस्था व पर्यटन का अद्भुत संगम मधुबन को रेल लाइन से जोड़ने की मांग तेज होने लगी है। तीर्थयात्रियों के आवागमन में सुविधा तथा क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण से रेल लाइन की मांग उठ रही है। पारसनाथ रेलवे स्टेशन से मधुबन तक रेल लाइन जोड़ने के लिए समाजसेवियों ने पर्चा जारी कर मांग दुहराई है। जारी पर्चा में सरकार से इस दिशा में जल्द पहल करने की बात कही है। बताया जाता है कि सम्मेदशिखर मधुबन आस्था व पर्यटन का अनोखा संगम है। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों ने साधना आराधना कर पारसनाथ पहाड़ी पर मोक्ष को प्राप्त किया था। पारसनाथ पहाड़ी के विभिन्न चोटियों में तीर्थंकरों के पदचिन्ह अथवा टोंक विराजमान हैं। सम्मेदशिखर पारसनाथ जैन अनुयाइयों के लिए न केवल सबसे बड़ा तीर्थस्थल माना जाता है बल्कि तीर्थक्षेत्र आस्था का ...