मऊ, अक्टूबर 1 -- मधुबन। लंबे समय से मधुबन में क्षेत्राधिकारी कार्यालय निर्माण की मांग मंगलवार को मूर्त रूप में प्रणित हो गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने एसडीएम के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कुल पांच कमरे बनाए गए हैं, जिसमें एक सीओ कार्यालय, एक स्टेनो कक्ष, एक पेसी कार्यालय, एक आगंतुक कक्ष के साथ ही शौचालय एवं बरामदा का निर्माण कराया गया है। इस कार्यालय में कुल पांच स्टाफ की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि लंबे समय से मधुबन के लोगों द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय की मांग की जा रही थी। कार्यालय निर्माण से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगेगा। पुलिस से संबंधित कार्यों के लिए लोगों को जिला मुख्यालय की लंबी दूरी तय करने से निजात मिलेगा। प...