मोतिहारी, अप्रैल 26 -- मधुबन। राज्य वद्यिालय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता मशाल कार्यक्रम के तहत मधुबन के सभी वद्यिालयों में शुक्रवार को विभन्नि खेलों की शुरूआत की गयी। प्रथम दिन अधिकांश वद्यिालयों में दौड़ व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों में अंडर 14 वर्ष के व उच्च वद्यिालयों में 15 से 16 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। मध्य वद्यिालय बालक के एचएम आश नारायण ठाकुर ने बताया कि 4 सौ मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में सागर कुमार,मनु कुमार,दानिश व बालिका वर्ग में रिंकी कुमारी,सलोनी कुमारी, प्रीति कुमारी,1 सौ मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में संजना कुमारी व नेहा कुमारी ने बाजी मारी है। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। वद्यिालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता सीआरसी स्तर पर हो...