मऊ, सितम्बर 19 -- मधुबन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के दृश्य कला संकाय के शोधार्थी और संकाय सदस्य सौरभ सिंह श्रीलंका के कोलंबो स्थित श्री जयवर्धनेपुर विश्वविद्यालय में 19 और 20 सितंबर को आयोजित पांचवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सौरभ सिंह चित्रकला विभाग से अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। बताया कि इस सम्मेलन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का भौतिक रूप से प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। सौरभ सिंह मूलत: मऊ जनपद के मधुबन तहसील अंतर्गत दुबारी गांव के रामविलास सिंह के भतीजे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...