मोतिहारी, मई 23 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन के सभी 13 संकुलों में गुरूवार से मशाल 2024 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया। यह कार्यक्रम आगामी 24 मई तक चलेगा। मधुबन यंकुल में कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया अशोक कुमार सिंह,रूपनी के यूएचएस गुरमिया संकुल में सरपंच मुमताज बेगम,पंसस प्रमिला देवी,तालीमपुर यूएमवी बांकी टीकम में भूमिदाता सुरेन्द्र सिंह,दुलमा संकुल में मुखिया पति धनंजय यादव ने किया। मधुबन संकुल में आयोजित 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में मध्य वद्यिालय बालक से छात्र सागर कुमार व केजीबीवी से छात्रा शिवानी कुमारी,मध्य वद्यिालय कन्या से छात्रा रेशमा खातून,रूपनी संकूल से 60 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से संतोष कुमार,100 मीटर की दौड़ में वष्णिु कुमार,600 मीटर की दौड़ में राहुल कुमार,800 मीटर की दौड़ में अंकित कुमार,बालिका वर्ग में क्र...