मोतिहारी, अप्रैल 29 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन के सभी प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों में सोमवार को कक्षा 2 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की पुनरावृति(रीविजिनल) कार्य की परीक्षा हुई। प्रथम दिन प्रथम पाली में कक्षा 2 से 8 तक के लिए गणित व दूसरी पाली में कक्षा 4 से 8 तक के लिए पर्यावरण अध्ययन/वज्ञिान विषय की परीक्षा हुई। मध्य वद्यिालय बालक मधुबन के एचएम आश नारायण ठाकुर ने बताया कि रीविजन जांच परीक्षा में पिछली कक्षा के सिलेबस का प्रश्न पूछाा जा रहा है। ई-शक्षिा कोष पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व डाउनलोड किया जा रहा है। जिसे ब्लैक बोर्ड पर अंकित कर दिया जा रहा है। बच्चे यूनिफॉर्म में परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है। उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वद्यिालय अपने स्तर से करेगा। मौके पर रं...