मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मधुबन,निसं। मोतीपुर थाने के बर्जी गांव के पास बस से कुचले जाने से मृत युवक का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक मधुबन थाने के जोगौलिया टोला नंदीराम छपरा ग्राम का वीरेन्द्र राम (40) था। घटना के संबंध में पंसस प्रमिला देवी के पुत्र अरूण राम ने बताया कि वीरेंद्र राम अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ गुरूवार को अपने साढू के घर मोतीपुर थाना के फुलकाहां ग्राम गए थे। वहां से लौटते वक्त दोनों पखनाहा ग्राम के पास सरकारी बस पकड़े। बस में काफी भीड़ थी। कुछ यात्रियों को उतारने के लिए जब बस मोतीपुर थाने के बर्जी ग्राम के पास रूकी तो उतर रहे सवारियों को सुविधा देने के लिए वीरेंद्र बस से उतर गए। सवारी उतारने के बाद बस ज्योंहि आगे बढ़ी। वे बस के पीछे वाले चक्का के नीचे आकर दब गए। इससे घटना स्थल...