मोतिहारी, जुलाई 17 -- मधुबन। शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के दौरान मधुबन के कुछ स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हो गए हैं। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम है। किंतु शिक्षक अधिक हो गए हैं। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में शिक्षकों की संख्या 8 हो गयी है। जबकि विद्यार्थियों की संख्या 212 है। इसी प्रकर मध्य विद्यालय कन्या मधुबन में वर्ग 1 से 5 के लिए ट्रांसफर के दौरान शिक्षकों की संख्या 19 हो गयी है। जबकि विद्यार्थियों की संख्या करीब 434 है। बीईओ उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जिला का भेज दी गयी है। जिला से आदेश मिलने पर जिन विद्यालयों में शिक्षक से छात्र का अनुपात अधिक है। वहां पोस्टिंग कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...