मऊ, मार्च 19 -- मऊ। देवरिया के बरहज नदी में नहाने के दौरान मऊ जिले के मधुबन कस्बा निवासी 16 वर्षीय हर्षित नामक किशोर की मौत हो गई। किशोर के मौत की सूचना मंगलवार की देर रात मिलते ही मधुबन कस्बे में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मऊ जिले के मधुबन कस्बा निवासी 16 वर्षीय हर्षित मंगलवार को अपने कुछ दोस्तो के साथ देवरिया के बरहज नदी में नहाने गया था। इसी दौरान नदी के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार की देर रात परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। हर्षित ने इसी महीने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...