मोतिहारी, जून 9 -- मधुबन। मधुबन के सभी 15 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11 वीं में नामांकन शुरू है। किंतु नामांकन की गति काफी धीमी है। विद्यालयों में दो-चार विद्यार्थियों का ही नामांकन हो पाया है। कुछ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषय के शिक्षक के साथ कमरे का भी घोर अभाव है। जहां शिक्षक हैं। वहां कमरे की कमी है। उ.मा.विद्यालय खोदादपुर के एचएम अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 1 से 12 कक्षा के संचालन के लिए महज चार कमरे हैं। ऐसी स्थिति में पढ़ाई कैसे होती होगी? इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। विद्यालय में प्रयोगशाला,उपस्कर,बेंच-डेस्क की भारी कमी है। यूएचएस गुरमिया के एचएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 11वीं व 12 वीं कक्षा के लिए गणित, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान,भूगोल सहित कई विषयों के शिक्षक नहीं हैं।...