मोतिहारी, मई 27 -- मधुबन। लोकसभा चुनाव के पूर्व मधुबन के बूथों वाले कुछ स्कूलों में समरसेबल नल लगाया गया। इसमें कई स्कूलों के समरसेबल नल खराब पड़े हैं। वद्यिालयों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समरसेबल नल सरकारी स्तर पर चापाकलों के साथ अलग से बोरिंग कर लगाना था। किंतु समरसेबल पंप खराब होने से इसका उपयोग कई वद्यिालयों में नहीं हो रहा है। मध्य वद्यिालय बालक मधुबन के एचएम आश नारायण ठाकुर ने बताया कि करीब 6 माह से समरसेबल पंप खराब है। बच्चे चापाकल पर नर्भिर हैं। यूएमएस गोपालपुर के एचएम रामबाबू सिंह ने बताया कि वद्यिालय में समरसेबल पंप अभी तक नहीं लगा है। समरसेबल नल कुछ वद्यिालयों में स्कूल प्रबंधन की बदौलत चालू है तो अधिकांश में दम तोड़ने के कगार पर पहुंच चुका है। जहां लगा है। वहां मानक को दरकिनार कर दिया गया है। मधुबन के सभी वद्...