दुमका, अप्रैल 19 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के दलही पंचायत अंतर्गत मधुबन पहाड़िया टोला में पेयजल का गंभीर समस्या बन चुकी है।विदित हो कि कल्याण विभाग द्वारा सात वर्ष पूर्व करीब बीस लाख रुपये की लागत से सोलर आधारित जलमीनार का निर्माण कराया गया था, जो मात्र चार वर्षों तक ही सुचारु रूप से चला। बीते तीन वर्षों से यह जलमीनार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, जिससे आदिम जनजाति परिवारों को पीने के पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। इस संबंध में पुराण पुजार, भुवनेश्वर पुजहर, राजेश पुजहर ने बताया कि टोला में कुल 10 आदिम जनजातीय परिवार का निवास हैं। टोला में केवल एक ही चापाकल है, जो गर्मियों के आते ही जल स्तर नीचे चला जाता है। मजबूरन ग्रामीणों को लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित मधुबन आदिवासी टोला से पीने का पानी लाना पड़ता है। ग्रामीण महिलाओं का...