मोतिहारी, अगस्त 29 -- मधुबन,निसं। मधुबन प्रखंड में 13 पंचायतें हैं। किंतु एक-दो पंचायतों को छोड़कर किसी भी पंचायत में कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। जिन पंचायतों में कचरा का उठाव हो रहा है। वहां कचरा उठाने की गति काफी धीमी है। इसके पीछे एक मात्र कारण स्वच्छताकर्मियों के मानदेय का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि कचरा उठाने वाले स्वच्छताकर्मी इसमें रूचि नहीं दिखा रहे हैं। कभी-कभी अगर किसी पंचायत में कचरा का उठाव होता है तो मनमाने ढंग से। इससे गांवों में कचरा का ढेर लग गया है। साथ ही पूर्व की भांति मनमाने ढंग से लोग यत्र-तत्र कचरा फेंक रहे हैं। मुखिया अशोक कुमार सिंह,मुखिया सबिता देवी के प्रतिनिधि सिकन्दर यादव,कोइलहरा पंचायत की मुखिया कृष्णा देवी के प्रतिनिधि शिव शंभू प्रसाद कुशवाहा आदि बताते हैं कि स्वच्छताकर्मियों का भु...