मोतिहारी, जनवरी 31 -- मधुबन,निज संवाददाता। माओवादियों के मधुबन ऑपरेशन धमाका का मास्टर माइंड रहा मोस्ट वांटेड व नक्सली संगठन के बिहार, झारखंड व नार्थ छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य रामप्रवेश बैठा उर्फ सतीश जी को मधुबन पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया ग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। वह मधुबन थाना के कांड संख्या 91/2005 का लाल वारंटी,इश्तेहार वारंटी,कुर्की वारंटी व 9 मामलों में वारंटी है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर का कहना है कि उसके विरूद्ध मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में कांड संख्या 211/13, देवरिया में 90/13, शिवहर में 91/14,94/14, जगदाहां में 41/2006 व मधुबन थाना में 6 मामले सहित अन्य थानों में करीब 24 मामले दर्ज हैं। वह सभी मामलों में फरार चल रहा था। मधुबन थाना के कांड संख्या 91/2005 में बेल टूट गया था। कई थानों की...