मोतिहारी, मई 10 -- मधुबन थाने के घेघवा ग्राम निवासी नागेंद्र सहनी के पुत्र राजकुमार सहनी (25) की मौत शुक्रवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में हो गयी है। घटना मधुबन थाना के पुन्दर ग्राम के पास की है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन को पहुंचा कर चकिया के बलोचक गांव से बाइक से घर लौट रहा था । वह पुन्दर ग्राम के पास किसी पेड़ से टकरा गया है। ग्रामीण अज्ञात वाहन से ठोकर लगने की बात भी बता रहे हैं। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। उसकी शादी कल ही 8 मई को नवरंगिया ग्राम में हुई थी। आज उसकी बारात सुबह में लौटकर घर पर पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...