मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी। कला और साहित्य की अग्रणी अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के उत्तर बिहार प्रांत द्वारा मिथिला कला उत्सव 2025 का आयोजन मधुबनी में किया जाएगा। 14 दिसंबर को मधुबनी स्थित रीजनल सेकेंडरी स्कूल में इसका भव्य आयोजन होगा। जिसमें उत्तर बिहार के 150 से अधिक कला साधक भाग लेंगे। इस कला उत्सव का विषय 'कुटुंब प्रबोधन' "समृद्ध राष्ट्रक आधार अपन संयुक्त परिवार" निर्धारित किया है, जो वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में अत्यंत सार्थक और समयानुकूल माना जा रहा है। इस आशय की विस्तृत जानकारी संस्कार भारती, उत्तर बिहार के प्रांतीय महामंत्री सुरभित दत्त द्वारा सोमवार को प्रेस बयान जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत द्वारा विगत वर्षों में क्रांतितीर्थ और पूर्णिया में मिथिला कला उत्सव के प्रथम संस्करण का ...