मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। आरपीएफ ने टिकट दलाली में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह ,आरक्षी दीपक कुमार झा,सहायक उपनिरीक्षक जगत नारायण,आरक्षी अनिल कुमार रेलवे सुरक्षा बल ओपी मधुबनी निरीक्षक प्रभारी दरभंगा पुखराज मीना के नेतृत्व में टिकट दलाली के बाबत मधुबनी रेलवे स्टेशन पर टिकट घर के पास गुप्त निगरानी करते हुए 04 टिकट दलालों को पकड़ा। पकड़े गये लोगों में विवेक राज ,शंकर चौक , सूरज कुमार यादव , पदमा लदनिया ,आकाश कुमार गुप्ता ,चकदह एवं राजन कुमार चौधरी चकदह शामिल है। आवश्यक जांच पड़ताल के पश्चात उपरोक्त सभी चारो गिरफ्तार अभियुक्त्यों को विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दरभंगा लाया गया जहां एफआईआर दर्ज कर न्यायालय समस्तीपुर द्वारा जेल भेज दिया गया है...