मधुबनी, जून 1 -- कलुआही, निज प्रतिनिधि । कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के पूर्वी निवासी अरुण मल्लिक के रूप में हुई । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि अरुण मल्लिक अपने दो साथी के साथ दो बाइक से मधुबनी से अपने रिश्तेदार से मिलकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। अरुण अपनी बाइक से अकेले आगे निकल गया और उनके दो साथी पीछे ही रह गया। कलुआही और मलमल के बीच मोड़ वाले पुल के पास जब उनका दो साथी पीछे से आया तो देखा कि उनकी बाइक और अरुण मल्लिक सड़क किनारे गिरा हुआ था, जब उसके पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना क...