मधुबनी, अक्टूबर 14 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को दूसरे चरण का अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से गणेश पूर्वे ने नामांकन दाखिल किया। मधुबनी विधानसभा-36 के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने बताया कि जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार गणेश पूर्वे ने नामांकन दाखिल किया है। गणेश पूर्वे शहर के महाराजगंज मोहल्ला का रहने वाला है। शपथ पत्र के अनुसार उन्होंने विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है। नामांकन को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय एवं उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसडीओ कार्यालय से ठीक पहले बैरियर लगाया गया है। वहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है। इससे पहले कोर्ट मोड़ पर भी बैरियर लगाया गया है। वहां मजिस्ट्र...