पटना, मई 19 -- राज्य में 32 जिलों में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों में आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम (एसएचडब्ल्यूपी) मार्च 2020 से संचालित किए जा रहे हैं। 2025-26 सत्र से शेष 6 जिले समस्तीपुर, सुपौल, सीवान, मुंगेर, मधुबनी और गोपालगंज में इसे विस्तारित कर दिया गया। कक्षा 6 से 12 तक के प्रत्येक स्कूल की समय-सारणी में प्रत्येक सप्ताह एक घंटी एसएचडब्ल्यूपी के लिए निर्धारित करना अनिवार्य है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सोमवार को सभी डीईओ और डीपीओ (एसएसए) को पत्र भेजा है। इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 38 हजार स्कूलों के 45 लाख से अधिक बच्चों को होगा। कहा गया है कि कक्षा 6 से 12 तक प्रत्येक विद्यालयों में मंगलवार या बुधवार को प्रत्येक कक्षा में स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम सत्र आयोजि...