मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- कुढ़नी। तुर्की नगर पंचायत के मजदूर अनूपलाल राय (57) की मधुबनी में हुए सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई थी। मंगलवार को उसका शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि अनूपलाल मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में मजदूरी करता था। रविवार की रात करीब 10 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे पुलिस ने इलाज के लिए तत्काल डीएमसीएच भेज दिया। उसकी नाजुक स्थिति को देख कर मुजफ्फरपुर भेज दिया। वहां निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके बाद मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अनूपलाल के परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्री और एक पुत्र है। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। अब परिवार पर संकट क...