मधुबनी, नवम्बर 26 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी विधानसभा में बंद पड़ा चीनी मिल फिर से चालू होगा। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। वे जनता को चुनाव के दरम्यान वादा किया था कि वे अगर जीतते हैं तो चीनी मिल चालू करने की दिशा में पहल करेंगे। चुनाव परिणाम के बाद वे लगातार कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं से मिलकर अपनी बात मजबूती से रखी और पहली ही बैठक में चीनी मिल चालू करने की दिशा में साकारात्मक परिणाम मिल गया। ये बातें मधुबनी विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक माधव आनंद ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं। विधायक ने कहा कि मधुबनी विधानसभा का ट्रिपल इंजन सांसद, मेयर व विधायक एक साथ मिलकर सर्वांगीण विकास करेंगे। साथ ही बस स्टैंड का जीर्णोद्धार, स्टेडियम निर्माण किया जाएगा। मौके पर मौजूद मेयर अरुण राय,...